टैलीकॉम चार्जस ने घटाया कंपनियों का राजस्व

Saturday, Mar 25, 2017 - 04:57 PM (IST)

नई दिल्ली: मोबाइल कॉल और डाटा चार्ज की दरें कम होने के कारण टैलीकॉम कंपनियों के राजस्व में कमी आ रही है। इसके कारण नया निवेश करने की उनकी क्षमता प्रभावित होगी और स्पेक्ट्रम के भुगतान में देरी हो सकती है। यह जानकारी सरकार ने राज्यसभा में दी है।

निवेश करने की क्षमता होगी प्रभावित
टैलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि मोबाइल कंपनियों से सरकार को स्पेक्ट्रम के भुगतान मिलने में अभी कोई देरी नहीं है। सरकार को वर्ष 2012, 2013 और 2014 में हुई नीलामी के बकाया भुगतान तय तारीख को सरकार को प्राप्त हुए हैं। हालांकि मोबाइल कंपनियों की आपसी स्पर्धा के चलते कॉल और डाटा दरों में कमी आने के कारण उनका राजस्व घट रहा है। इसके कारण नया निवेश करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो सकती है। इससे आने वाले समय में कंपनियों से स्पेक्ट्रम के भुगतान में भी देरी हो सकती है।

प्रमोशनल ऑफर्स उपभोक्ताओं के व्यापक हित में
टैलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने टैलीकॉम कमीशन के उस तर्क को खारिज कर दिया है जिसमें उसने कहा था कि टैलीकॉम कंपनियों के प्रमोशन ऑफर्स को अनुमति दिए जाने के कारण उद्योग की वित्तीय स्थिति खराब हुई है और सरकार को लाइसेंस फीस के भुगतान में कमी आई है। ट्राई का मानना है कि प्रमोशनल ऑफर्स को व्यापक नजरिए से देखने की जरूरत है। इसमें उपभोक्ताओं का हित निहित है। ट्राई अगले हफ्ते जवाब कमीशन को भेज सकता है। ट्राई के अधिकारी ने कहा कि टैरिफ ऑर्डर ट्राई के दायरे में आते हैं। अगर किसी को इस पर कोई आपत्ति है तो वह टीडीसैट में अपील कर सकता है। ट्राई ने रिलायंस जियो के प्रमोशनल ऑफर्स का बचाव किया है।

Advertising

Related News

स्पैम पर TRAI की सख्ती, बैंक गारंटियां भुनाकर होगी टैलीकॉम कंपनियों से रिकवरी

Adani Group की 8 कंपनियों की TIME की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की लिस्ट में एंट्री

अमेरिका में कंपनियों की बढ़ती दिवालिया संख्या, 2024 में अब तक 452 बड़ी कंपनियों का निकला दिवाला

खुशखबरी! सरकार का बड़ा ऐलान, तेल कंपनियों को दी बड़ी राहत

RBI की सख्ती के बाद गोल्ड लोन में 30% उछाल, असुरक्षित कर्ज की मांग घटी

कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई अगस्त में घटकर 5.96%, जानें ग्रामीण मजदूरों के लिए कितना रहा

RBI का एक्शनः 4 NBFC का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, 13 अन्य कंपनियों ने भी सर्टिफिकेट सरेंडर किया

स्पैम कॉल पर सरकार की लगाम, लाखों मोबाइल नंबर बंद व 50 कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट

Car Discount: ग्राहकों को लुभाने में लगी कार कंपनियां,त्योहारी सीजन में दे रही भारी डिस्काउंट

इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का शानदार मौका, स्पेशल डिस्काउंट देने की तैयारी में कंपनियां