TCS के शेयरों नें 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल छुआ, दूसरी IT कंपनियों के शेयर भी चमके

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्लीः टीसीएस का शेयर प्राइस सोमवार को 3.5 फीसदी बढ़कर 3230 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड करने लगा। यह पिछले 52 हफ्तों के हाइएस्ट लेवल है। दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के कारण शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडिटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल हिसाब से 7.17 फीसदी बढ़कर 8727 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इससे पहले सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7504 करोड़ रुपए था। निफ्टी IT इंडेक्स भी बढ़कर 26,800 प्वाइंट पर पहुंच गया है।

IT के दूसरे शेयर भी 52 हफ्ते का हाइएस्ट लेवल टच कर रहे हैं। इंफोसिस के शेयर भी बढ़कर 1365.95 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं जो इसका पिछले 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल है। HCL के शेयर 1029 रुपए प्रति शेयर, विप्रो 444.95 रुपए और माइंडट्री के शेयर 1764.50 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर 1068.65 रुपए पर हैं।

विप्रो ने शेयर बायबैक का ऐलान किया था जिसके बाद इसके शेयरों में भी 3.50 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी का 9500 करोड़ रुपए का बायबैक ऑफर आज बंद होगा। शुक्रवार तक विप्रो का बायबैक ऑफर 326 रुपए फीसदी सब्सक्राइब हो गया था। विप्रो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 13 जनवरी को मुलाकात करने वाले है। इस बैठक में डायरेक्टर्स कंपनी के 31 दिसंबर को खत्म तिमाही नतीजों की ऑडिट करने की मंजूरी देने पर विचार कर सकते हैं। इस बैठक में बोर्ड अंतरिम डिविडेंड देने का भी फैसला कर सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News