RIL के बाद TCS का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपए के पार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है। मंगलवार को शेयर बाजार में TCS के शेयर में आई तेजी की वजह से उसके बाजार मूल्य में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा है।

PunjabKesari

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को TCS के शेयर ने 2096 रुपए की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है जिस वजह से कंपनी के बाजार मूल्य में बढ़ोतरी हुई है। रुपए में गिरावट की वजह से पूरे आईटी सेक्टर को फायदा हो रहा है, यही वजह है कि शेयर बाजार में जहां अधिकतर कंपनियों के शेयरों में गिरावट है वहीं आईटी सेक्टर की कंपनियों में खरीदारी देखी जा रही है और उनके शेयर बढ़ रहे हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए पर आज भी दबाव देखा जा रहा है, डॉलर का भाव बढ़कर 71.28 रुपए तक पहुंचा है जो रुपए का सबसे निचला स्तर है।

PunjabKesari

TCS से पहले रिलायंस इंडस्ट्री 8 लाख करोड़ रुपए का बाजार मूल्य पार करने वाली देश की पहली कंपनी है, फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्री का बाजार मूल्य 8 लाख करोड़ रुपए के नीचे आ गया है क्योंकि शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है। पिछले महीने शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर ने 1328 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था जिस वजह से उसका बाजार मूल्य 8.35 लाख करोड़ रुपए को भी पार कर गया था लेकिन अब शेयर का भाव घटकर 1240 रुपए के करीब आ गया है और बाजार मूल्य भी घटकर 7.85 लाख करोड़ रुपए रह गया है। TCS अब रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर फिर से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News