कोरोना काल में घट गया TCS के सीईओ का पैकेज, 16% घटकर 13.3 करोड़ रुपए रहा

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ का वेतन पैकेज 2019-20 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 16 प्रतिशत घटकर 13.3 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की सलाना रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में उनका कुल पारितोषिक 16.02 करोड़ रुपए था। 

टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में गोपीनाथ ने वेतन के रूप में 1.35 करोड़ रुपए, 1.29 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सुविधाएं, कमीशन के रूप में 10 करोड़ रुपए (लाभ का 0.02 प्रतिशत) और 72.82 लाख रुपए भत्ते के रूप में लिए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘प्रबंधकीय स्तर पर पारितोषिक 2019-20 में 15 प्रतिशत कम रहा है। वहीं कार्यकारियों का पारितोषिक भी 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में कम रहा। इसका कारण कोविड-19 महामारी का आर्थिक प्रभाव है। निदेशकों ने संसाधन की कमी को देखते हुए इस साल कार्यकारियों के वेतन में कमी का निर्णय किया है।'' 

टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन गणपति सुब्रमणियम ने भी 2019-20 में कम पारितोषिक लिया। उनका पारितोषिक 2019-20 में 12.9 प्रतिशत घटकर 10.11 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 11.61 करोड़ रुपए था। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी रामकृष्णन वी का पारितोषिक 2019-20 में 3.98 करोड़ रुपए रहा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में कर्मचारियों के पारितोषिक में सालाना करीब 7.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं देश से बाहर काम करने वाले कर्मचारियों के पारितोषित में 2 से 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ। टीसीएस के स्थायी कर्मचारियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष में 4.48 लाख थी। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News