कोरोना काल में भी बढ़ी TCS के CEO की सैलरी, हुआ 7 करोड़ का इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 06:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ को वर्ष 2020-21 में 20.36 करोड़ रुपए वेतन पैकेज के रूप में प्राप्त हुए। कंपनी की सलाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इससे एक साल पहले 2019-20 में गोपीनाथ को कुल 13.3 करोड़ रुपए वेतन मिला था। 

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स में शॉर्ट सर्किट का डर, कंपनी ने रिकॉल की 2.37 लाख मोटरसाइकिल

टीसीएस की 2020-21 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार गोपीनाथ को वेतन के रूप में 1.27 करोड़ रुपए, 2.09 करोड़ रुपए भत्ते, सुविधाएं आदि के रूप में मिले, जबकि 17 करोड़ रुपए उन्हें कमीशन के रूप में मिला। टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन गणपति सुब्रमणियम को पिछले वित्त वर्ष में 16.1 करोड़ रुपए वेतन पैकेज के तौर पर प्राप्त हुआ। इसमें 1.21 करोड़ रुपए वेतन, 1.88 करोड़ रुपए भत्ते और अन्य लाभ तथा 13 करोड़ रुपए कमीशन के रूप में प्राप्त हुआ। रिपोर्ट के अनुसार प्रबंधन वर्ग के पारितोषिक में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 55.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 

यह भी पढ़ें- हवाई यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट, मंत्रालय ने बंद किया दैनिक आंकड़े देना

इसमें कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 में प्रबंधन को दिया गए वेतन की 2019-20 के वेतन से तुलना नहीं की जा सकती है। कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक स्थिति पर पड़े प्रभाव के कारण 2019-20 में पारितोषिक में 15 प्रतिशत की कमी आई थी।'' रिपोर्ट के अनुसार भारत में कर्मचारियों के वेतन में औसतन सालाना 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि, पदोन्नति और अन्य क्षतिपूर्ति के आधार पर कुल वृद्धि 6.4 प्रतिशत रही। वहीं भारत से बाहर काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 2 से 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में टीसीएस के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 4,48,649 थी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की सालाना आम बैठक ‘ऑनलाइन' 10 जून, 2021 को होगी। 

यह भी पढ़ें- कोरोबार में कोरोना बना बाधाः मई में ई-वे बिल एक साल के निचले स्तर पर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News