कर विभाग ने 30.92 लाख करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपए लौटाए

punjabkesari.in Wednesday, Sep 16, 2020 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि एक अप्रैल से 15 सितंबर के बीच उसने 30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। इसमें 29.17 लाख करदाताओ को 31,741 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1.74 लाख करदाताओं के 74,729 करोड़ रुपये कंपनी कर का रिफंड किया गया।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सीबीडीटी ने 30.92 लाख से अधिक करदाताओं को एक अप्रैल, 2020 से 15 सितंबर, 2020 तक 1,06,470 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया।’

सीबीडीटी ने कहा, ‘इसमें से 29,17,169 करदाताओं को 31,741 करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर रिफंड किये गये जबकि कंपनी कर मद में 1,74,633 करदाताओं को 74,729 करोड़ रुपये लौटाये गये हैं।’ सरकार करदाताओं को बिना किसी बाधा के कर संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है और उनके लंबित रिफंड जारी किये जा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News