Tata Technologies IPO ने दर्ज की 140% की ग्रोथ, 500 का शेयर 1200 में हुआ लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 03:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 500 रुपये के निर्गम मूल्य से 140 प्रतिशत उछाल के साथ बृहस्पतिवार को सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 139.99 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,199.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। वहीं एनएसई पर 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,200 रुपये पर इन्होंने शुरुआत की और बाद में इनकी कीमत 1400 रुपये हो गई। 

PunjabKesari
कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला था। गत बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। यह करीब दो दशकों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी थी। इससे पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2004 में आईपीओ लाई थी, जो समूह की किसी कंपनी का आखिरी आईपीओ था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News