आवासीय, वाणिज्यिक परियोजनाओं में 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी टाटा रियल्टी

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 12:19 PM (IST)

मुंबईः टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर अगले दो साल में आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं में 2,000-2,000 करोड़ रुपए (प्रत्येक) का निवेश करेगी। इसके तहत मुंबई में रुकी हुई मुलुंड परियोजना को फिर से शुरू करना शामिल है। टाटा रियल्टी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कंपनी पिछले वर्ष बिक्री में हुई अच्छी-खासी वृद्धि और मांग में लगातार बढ़ोतरी के सहारे यह निवेश करेगी।

रियल्टी क्षेत्र और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में आवास, वाणिज्यिक और खुदरा संपत्तियों पर ध्यान देने वाली टाटा समूह की यह कंपनी, विशेष रूप से रेडी-टू-मूव-इन आवासीय इकाइयों के लिए उच्च मांग देख रही है। कंपनी ने महामारी के दौरान 1,500 से अधिक निर्माण मजदूरों को काम पर रखा है जिससे उनकी कुल संख्या 5,000 से अधिक हो गई है। 

कोविड-19 महामारी से पहले टाटा रियल्टी में केवल 3,500 निर्माण मजदूर और 670 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने कहा “2020-21 में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व के साथ हमारी सबसे अच्छी बिक्री हुई, जो कि महामारी को देखते हुए हमने जो वर्ष के लिए लक्षित किया था, उससे 120 प्रतिशत अधिक है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News