600 किलोग्राम से कम वजन वाला पहला कमर्शियल वाहन उतारेगी Tata Motors

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 12:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) 600 किलोग्राम से कम वजन वाला पहला छोटा वाणिज्यिक वाहन (mini-truck) लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य कुशल अंतिम-मील डिलीवरी समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से इस वाहन की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। इस नए ट्रक को टाटा ऐस के ठीक नीचे रखा जाएगा, जो पूरे देश में 'छोटा हाथी' के नाम से लोकप्रिय है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ का बयान

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘ई-कॉमर्स के एक केंद्र से दूसरे केंद्र तक मालढुलाई 19 टन के मझोले वाणिज्यिक वाहनों के जरिये होती है। कुछ लोग 28 टन के वाहनों का भी उपयोग करते हैं, जो तीन एक्सल वाला ट्रक होता है। मगर दूरदराज के इलाकों तक डिलिवरी के लिए छोटे वाहन ही इस्तेमाल किए जाते हैं। उसी मांग का फायदा उठाने के लिए हमने 600 किलो से कम भार का वाहन उतारने का निर्णय लिया है। अभी हम 600 किलो के वाहन (Tata Ace) से शुरुआत कर रहे हैं।’

तिपहिया वाहनों की योजना नहीं 

वाघ ने कहा, ‘एस के प्लेटफॉर्म को हम हम 600 किलो वजन के साथ शुरू कर चुके हैं। हम इससे नीचे की श्रेणी का भी पता लगाएंगे। हम देख रहे हैं कि तिपहिया वाहनों और इले​क्ट्रिक वाहनों के साथ क्या किया जा सकता है। एस से नीचे की श्रेणी में कुछ दिलचस्प संभावनाएं हैं।’ उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में तिपहिया उतारने की हमारी योजना नहीं है क्योंकि चार पहिये वाले हमारे वाहन सुर​क्षित और हमारे ब्रांड के लिहाज से उपयुक्त होते हैं।

कब होगी लॉन्च

टाटा मोटर्स ने यह नहीं बताया कि नया वाहन बाजार में कब तक उतारा जाएगा। कंपनी का कहना है कि फिलहाल वह योजना एवं विकास के चरण में है। 

टाटा एस का इतिहास

कंपनी ने टाटा एस को 2005 में उतारा था और कुछ समय में ही उसने दूरदराज तक डिलिवरी के मामले में भारतीय बाजार में क्रांति ला दी थी। यह 23 लाख से अ​धिक उद्यमियों का पसंदीदा वाहन बन चुका है और देश का इकलौता सबसे बड़ा वाणि​ज्यिक वाहन ब्रांड है। वाघ 2001 में जब केवल 29 साल के थे तो उन्होंने टाटा एस का इक्का पेश किया था ताकि बजाज ऑटो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और पियाजियो के तिपहिया वाहनों के दबदबे वाले बाजार को निशाना बनाया जा सके। टाटा मोटर्स का नया मॉडल भी छोटे वा​णि​ज्यिक वाहन (एससीवी) बजार में तिपहिया वाहनों के वर्चस्व को टक्कर देगा।

वाघ ने कहा, ‘तिपहिया वाहन बीएस4 मानक के थे, जबकि लोग चार पहिये वाले वाहनों की ओर रुख कर रहे थे। इससे एस ज्यादा से ज्यादा संख्या में बिकने लगे। बीएस4 से बीएस6 में बदलाव होने पर एस की कीमत 30 फीसदी बढ़ गई जबकि तिपहिया श्रेणी में दाम महज 15 फीसदी बढ़े। इसलिए कुछ ग्राहक तिपहिया की ओर लौटने लगे।’

एससीवी में मिनी ट्रक, छोटे पिकअप और बड़े पिकअप वाहन आते हैं और मांग में वृद्धि के लिहाज से सबसे बड़ी चुनौती मिनी ट्रक श्रेणी में है। एस डीजल बीएस4 जमाने का वाहन है और टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में उसकी हिस्सेदारी 70 से 75 फीसदी थी, जिसमें तेजी से गिरावट आई।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News