Tata Motors का बड़ा ऐलान, 1.55 लाख रुपए तक घटा दिए गाड़ियों के दाम

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जीएसटी दरों में कटौती के बाद बीएसई ऑटो इंडेक्स 1.30% बढ़कर 58,883.09 पर पहुंचा। हुंडई मोटर, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लेलैंड के शेयरों में 2% से ज्यादा उछाल आया, जबकि मारुति और टीवीएस भी चढ़े।

इस बीच, टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि 22 सितंबर से पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें 65,000 रुपए से 1.55 लाख रुपए तक घटाई जाएंगी। कंपनी ने कहा कि जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

  • टियागो होगी 75,000 रुपए सस्ती
  • टिगोर की कीमत घटेगी 80,000 रुपए
  • अल्ट्रोज़ 1.10 लाख रुपए सस्ती
  • पंच SUV 85,000 रुपए सस्ती
  • नेक्सॉन में कटौती 1.55 लाख रुपए
  • हैरियर और सफारी क्रमशः 1.4 लाख और 1.45 लाख रुपए सस्ती

टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा कि GST में कमी से कारें और SUV अब ज्यादा सुलभ होंगी और पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को सीधा फायदा मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News