टाटा मोटर्स को वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 10-15% वृद्धि की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 07:05 PM (IST)

मुंबईः टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2017-18 में हल्के वाणिज्यिक वाहन और बसों की बिक्री 10 से 15 प्रतिशत बढऩे की उम्मीद है क्योंकि इस साल जी.एस.टी. कर-व्यवस्था लागू हो सकती है और मानसून भी बेहतर रहने का अनुमान है। कंपनी इस साल बस बाजार में ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन की नई श्रेणी शुरू करेगी जो इसके इसी तकनीक पर आधारित प्रीमियम पिकअप जीनॉन से अलग होगी।  

कंपनी के वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोडी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हमने हल्के वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बाजार के औसत वृद्धि दर से दोगुना वृद्धि दर्ज की जो 22 प्रतिशत रही। हमें इस वृद्धि के मौजूदा वित्त वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है और टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है। हालांकि वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मौजूदा वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 4 से 6 प्रतिशत की वृद्धि रहने का अनुमान जताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News