2 हिस्सों में बंट जाएगा टाटा मोटर्स का बिजनैस, NCLT ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 03:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स लिमिटेड को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एन.सी.एल.टी.) की मुंबई बैंच से अपने रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम के लिए मंजूरी मिल गई, जिससे 1 अक्तूबर से उसके पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स बिजनैस के अलग होने का रास्ता साफ हो गया है। 

एन.सी.एल.टी. ने अपने आदेश में उस पूरी व्यवस्था योजना को मंजूरी दे दी, जिसके तहत टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनैस को टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमएलसीवी) में अलग किया जाएगा, जबकि पैसेंजर व्हीकल्स बिजनैस को टाटा मोटर्स के नाम अधीन समेकित किया जाएगा, जिसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड कर दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स के निवेशकों को कैसे अलॉट होंगे शेयर

एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स की ये दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से लिस्ट होंगी और शेयरहोल्डरों को टाटा मोटर्स में रखे गए प्रत्येक शेयर के बदले टीएमएलसीवी का 1 शेयर मिलेगा। इस योजना में कमर्शियल व्हीकल यूनिट को 2,300 करोड़ रुपए मूल्य के नॉन-कन्वर्टिबल डिबैंचर ट्रांसफर करने का भी प्रावधान है। टाटा मोटर्स ने कहा कि इस कदम से वैल्यू में बढ़ौतरी होगी और दोनों बिजनैस को ज्यादा रणनीतिक फोकस, बेहतर गतिशीलता और स्पष्ट पूंजी आबंटन मिलेगा।

टाटा मोटर्स की लीडरशिप में कई बड़े बदलाव

पुनर्गठन से पहले टाटा मोटर्स ने अपनी लीडरशिप में भी कई बड़े बदलाव किए हैं। कमर्शियल व्हीकल (सी.वी.) डिवीजन का नेतृत्व कर रहे गिरीश वाघ, टीएमएलसीवी के एम.डी. और सी.ई.ओ. का कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान में पैसेंजर ई.वी. वर्टिकल का नेतृत्व कर रहे शैलेश चंद्रा, टाटा मोटर्स के एम.डी. और सी.ई.ओ. बनेंगे, जो पैसेंजर व्हीकल बिजनैस को देखेंगे।

फाइनैंशियल लीडरशिप में भी होंगे फेरबदल

इस बदलाव में फाइनेैशियल लीडरशिप में भी बदलाव शामिल है। ग्रुप के चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर पी.बी. बालाजी 17 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा देकर यूनाइटेड किंगडम में जगुआर लैंड रोवर पीएलसी के सी.ई.ओ. का पद संभालेंगे। उनकी जगह धीमान गुप्ता लेंगे, जो वर्तमान में टाटा पैसेंजर इलैक्ट्रिक मोबिलिटी के सी.एफ.ओ. हैं और टाटा मोटर्स में ग्रुप सी.एफ.ओ. की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, बालाजी टाटा मोटर्स के बोर्ड में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News