शुल्क मुद्दे को द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाने की आवश्यकता: दास

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्लीः जी20 में भारत के शक्तिकांत दास ने 2 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका तथा चीन के बीच शुल्क को लेकर जारी लड़ाई पर चिंता जताते हुए कहा कि इन मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय बातचीत के जरिए किए जाने की जरूरत है। अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिकी बौद्धिक संपदा को अनुचित तरीके से चुराने को लेकर चीनी आयात पर 60 अरब डॉलर मूल्य का शुल्क लगाया है। वहीं दूसरी तरफ चीन ने बदले की कार्रवाई के तहत 3 अरब डॉलर मूल्य की अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।

दास ने ट्विटर पर लिखा है कि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच शुल्क को लेकर लड़ाई वैश्विक वृद्धि के लिए चिंता का कारण है। इन देशों को यह विश्लेषण करने की जरूरत है कि क्या इससे वास्तव में उनकी घरेलू अर्थव्यवस्था को लाभ है। इस प्रकार के व्यापार मुद्दों को द्विपक्षीय बातचीत से शुरू किए जाने की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित स्टील और एल्युमीनियम पर भारी शुल्क लगाया है। उनका कहना है कि अनुचित व्यापार गतिविधियों से प्रभावित अमेरिकी उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए यह जरूरी है। उनके इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध बढऩे का जोखिम है। हाल में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की अनौपचारिक लघु मंत्री स्तरीय बैठक में कई डब्ल्यूटीओ सदस्यों ने ट्रंप प्रशासन के एकतरफा फैसले को लेकर चिंता जताई और वैश्विक व्यापार बढ़ाने तथा बहुपक्षीय व्यापार निकाय को मजबूत करने के लिए तत्काल एवं समन्वित कदम उठाने का आह्वान किया।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News