पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं। सीतारमण की महत्वपूर्ण घोषणाओं में गरीब लोगों को घर देने की योजना है। निर्मला सीतारण ने कहा कि साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे और हम अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध हैं। 

PunjabKesari

1.95 करोड़ घर बनाने की योजना
निर्मला सीतारमण ने कहा, ''पीएम आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ घर बनाए गए हैं और अगले दो साल में 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना है। वित्त मंत्री ने कहा कि पहले 314 दिनों में घर बनते थे और अब केवल 114 दिनों में घर बन रहे हैं।''

PunjabKesari

हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य

  • इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर
  • भारतमाला परियोजना के जरिए देश के हर गांव तक पक्की सड़क 
  • नेशनल हाइवे का निर्माण 
  • 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
  • लगभग सभी गांवों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News