सुब्रमण्यिन स्वामी ने आयकर समाप्त करने की वकालत की

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:30 AM (IST)

हैदराबादः भाजपा सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने मध्यम वर्ग से बोझ कम करने को आयकर समाप्त करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इससे देश में ऊंची आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अनिवार्य रूप से मध्यम वर्ग तथा स्टार्ट अप उद्यमियों की युवा पीढ़ी आयकर से सबसे अधिक प्रभावित होती है। यह एक तरह से उनका ‘शोषण’ है।

स्वामी ने सवाल किया, ‘‘भारत में आयकर कौन दे रहा है? बहुत छोटा वर्ग। ऐसे में इस छोटे वर्ग पर आप यह बोझ क्यों डाल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि आयकर को समाप्त करने से लोगों की बचत बढ़ेगी और इससे निवेश में इजाफा होगा। संवाददाताओं से बातचीत में स्वामी ने कहा, ‘‘ऐसे में इसे समाप्त करने से बचत की दर बढ़ेगी। बचत बढ़़ेगी तो निवेश बढ़ेगा। इससे वृद्धि दर बढ़ेगी। ऐेसे में आप आयकर से जो प्राप्त करते हैं उसे समाप्त करने के बाद अप्रत्यक्ष करों से अधिक हासिल करेंगे।’’ 

स्वामी ने कहा कि आयकर समाप्त करने से राजस्व का जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई कोयला ब्लॉकों और स्पेक्ट्रम जैसे प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी से की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘तभी मैं कह रहा हूं कि 2जी, 3जी, 4जी, 5जी की नीलामी करें। एक लंबी कतार है। आप कोयला ब्लॉकों की नीलामी कर सकते हैं। सरकार को सभी प्राकृतिक संसाधनों की नीलामी की जानी चाहिए। यह संसाधन जुटाने का तरीका है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News