सूर्या कंपनी के इस पंखे से बचेगी 60 प्रतिशत तक बिजली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजली उपकरण और पानी की फिटिंग बनाने वाली प्रमुख कंपनी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने विद्युत किफायती 32 वाट खपत वाला सीलिंग पंखा उतारा है। कंपनी के निदेशक बी राजू ने बताया कि शिनुसोइडल बी.एल.डी.सी. प्रौद्योगिकी पर आधारित यह पंखा अन्य पंखों की तुलना में 60 प्रतिशत तक बिजली की बचत करता है और कम वोल्टेज में भी अधिक हवा देता है।

राजू ने कहा कि बीएलडीसी मोटर वाला यह पंखा अधिकतम गति 360 आरपीएम के साथ 220 सी.एम.एम. हवा देकर महज 32 वाट बिजली की खपत करता है। पंखे में 5 स्पीड नियंत्रण के साथ रिमोट भी। इसकी मोटर में तांबे का तार इस्तेमाल किया गया है। कंपनी 2013 में पंखा और घरेलू उपकरण के कारोबार में उतरी और तीन साल के भीतर 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया। सूर्या समूह का 4,200 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार है। राजू ने कहा कि कंपनी अनुसंधान और विकास पर लगातार जोर दे रही है और जल्दी ही इन पंखों के डेकोरेटिव संस्करण भी पेश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News