देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का शेयर उछला, तिमाही नतीजे और रिकॉर्ड बिक्री बने ट्रिगर
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 11:04 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल देखने को मिला। सुबह 9:51 बजे शेयर 8% की तेजी के साथ ₹945.50 तक पहुंच गया, जो निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया को दर्शाता है। Q4 के शानदार नतीजों और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसी सकारात्मक खबरों ने बाजार भाव को मजबूती दी।
LIC के नतीजे
एलआईसी का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बीते मंगलवार को शेयर बाजारों को मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे की सूचना दी है। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। एलआईसी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपए रह गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 का प्रदर्शन
- कुल लाभ: ₹48,151 करोड़ (18% की वृद्धि, FY24 में ₹40,676 करोड़)
- कुल आय: ₹8,84,148 करोड़ (FY24 में ₹8,53,707 करोड़)
डिविडेंड अपडेट
27 मई 2025 तक बीमा उद्योग में एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 57.05 प्रतिशत थी। शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, एलआईसी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 12 रुपए प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।