रेलवे के सभी ठेके जल्द होंगे ऑनलाइनः प्रभु

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्लीः रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि पारदर्शिता को बढ़ावा देने के अभियान के तहत भारतीय रेलवे के सभी ठेकों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अगले दो महीनों में पूरी हो जाएगी। प्रभु ने एसोचैम की 95वीं सालाना सत्र के दौरान कहा, ''''अगले दो महीनों में सभी ठेके ऑनलाइन जारी होंगे। पारदर्शितापूर्वक काम के लिए हमने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अगले साल की शुरूआत का वक्त तय किया है।''''

सुरेश प्रभु, ''''पारदर्शिता का स्तर इतना बढ़ जाएगा कि एक रुपए के ठेके में मंत्री तक की दखलअंदाजी नहीं होगी। सभी फैसले पेशेवर ढंग से लिए जाएंगे।'''' रेल मंत्री ने कहा, ''''13 लाख कर्मचारियों के साथ रेलवे पारदर्शी ढंग से स्थानांतरण व भर्ती नीति लाने जा रही है।''''

रेल मंत्री ने कहा कि सरकार का डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का इस्तेमाल रेलवे में ई-कैटरिंग के साथ नई सुविधाओं, जैसे बेस किचन प्रदान करने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य से संबंधित फैसले पेशेवर स्तरों पर लिए जा रहे हैं और मंत्रालय ने अधिकांश शक्तियां महाप्रबंधकों को दी हैं।

प्रभु ने कहा, ''''आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में ठोस बदलाव देखने को मिलेंगे।'''' रचनात्मक सुधार के संबंध में प्रभु ने कहा कि रेलवे एक नियामक प्रणाली के गठन के प्रयास में लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News