प्रभु ने एयरबस से कहा, भारत में विमान बनाइए

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्लीः नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने विमान निर्माता कंपनी एयरबस से मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत में विमान बनाने और देश के उभरते विमानन क्षेत्र में योगदान करने का आग्रह किया है। प्रभु ने फ्रांस की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान शुक्रवार को टूलुज स्थित एयरबस के परिसर का दौरा किया और कहा कि अगर एयरबस भारत में विमानों के निर्माण का फैसला करती है तो इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और यह दोनों देशों के हित में होगा।

मंत्री ने दौरे के बाद ट्वीट कर कहा, टूलुज में एयरबस के परिसर का दौरा किया। भारतीय विमानन क्षेत्र में उभार, क्षेत्रीय संपर्क पर जोर के कारण मांग में वृद्धि होगी। यह वैश्विक विमानन निर्माताओं के लिए भी एक मौका है। प्रभु ने कहा, मैंने उनसे मेक इन इंडिया के तहत निर्माण का आग्रह किया। हम एक ढांचे पर काम करेंगे। भारत में एयरबस के 300 से अधिक विमानों का परिचालन हो रहा है और भारतीय विमानन कंपनियों ने 530 अन्य विमानों का ऑर्डर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News