वर्ष 2016-17 में चीनी उत्पादन करीब 7% घट सकता है: इस्मा

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः महाराष्ट्र और कर्नाटक में कमजोर बरसात से वहां गन्ना उत्पादन में गिरावट की के अनुमान के बीच देश में अक्तूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी विपणन सत्र में चीनी उत्पादन करीब 7 प्रतिशत घटकर 2 करोड़ 32.6 लाख टन रह सकता है। प्रमुख उत्पादक राज्यों में सूखे की वजह से विपणन वर्ष 2016-17 (अक्तूबर से सितंबर) में लगातार दूसरे वर्ष चीनी उत्पादन में कमी आने का अनुमान है।  

 

दुनिया में ब्राजील के बाद दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश, भारत में चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2015-16 में घटकर 2 करोड़ 51 लाख टन रह जाने का अनुमान है। इससे पिछले विपणन वर्ष में उत्पादन 2.83 करोड़ टन था। प्राथमिक अनुमान जारी करते हुए भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने आज कहा कि वर्ष 2016-17 में चीनी उत्पादन दो करोड़ 32.6 लाख टन होने का अनुमान है। "यह मौजूदा 2015-16 के करीब 2.51 करोड़ टन के उत्पादन से करीब 18 से 19 लाख टन कम है।" इसी के अनुरूप सरकार अगले वर्ष 2.3 से 2.35 करोड़ टन चीनी उत्पादन का अनुमान कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News