स्वच्छ ऊर्जा उत्पाद बेचने वाली कम्पनियों को सबसिडी दी जाए : नारायणर्मूति

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायणर्मूति ने कहा कि सरकार को गांवों में स्वच्छ ईंधन आधारित खाना पकाने के स्टोव जैसे  उत्पाद बेचने वाली कम्पनियों को सबसिडी देनी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने से अपनी मां को होने वाली परेशानी को भी याद किया। 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपनी बड़ी आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, पोषण और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देना चाहिए। ‘ग्लोबल एलायंस फॉर क्लीन कुक स्टोव’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नारायणमूॢत ने कहा, ‘‘अगर भारत जैसा देश वास्तव में महात्मा गांधी के सपने को साकार करना चाहता है तब उसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और स्वच्छ ऊर्जा पर काम करना होगा।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News