भंडार बढऩे और मजबूत डॉलर से कच्चा तेल फिसला

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 04:29 PM (IST)

लंदनः अमरीका में पैट्रोलियम भंडार बढऩे तथा मजबूत डॉलर के दबाव में आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल आधा फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 26 सेंट फिसलकर 46.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक समय यह 46.25 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था। वहीं, इसका उच्चतम स्तर 47.37 डॉलर प्रति बैरल रहा।

दिसंबर का अमरीकी स्वीट क्रूड वायदा भी 37 सेंट लुढ़ककर 45.44 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। इसका उच्चतम स्तर 46.18 डॉलर तथा न्यूनतम 45.03 डॉलर प्रति बैरल रहा।  बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकन पैट्रोलियम इंस्टीट्यूट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गत सप्ताह अमरीका में पैट्रोलियम भंडार उम्मीद से ज्यादा बढऩे से कच्चा तेल पर दबाव पड़ा है। इसके मुताबिक भंडार 36 लाख बैरल बढ़ा है जबकि विश्लेषकों का अनुमान 15 लाख बैरल का था। इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 14 साल के उच्चतम स्तर पर रहने से भी कच्चा तेल लुढ़का है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News