भारत को ब्रेक्जिट से फायदा हो सकता है: यसबैंक CEO

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2016 - 05:16 PM (IST)

सिंगापुर: भारत को ब्रेक्जिट और अगले छह महीने के दौरान अमेरिकी ब्याज दर में बढ़ोतरी नहीं होने का फायदा हो सकता है। यह बात यस बैंक  के कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कही। कपूर ने कल रात कहा, ‘‘अगले एक से छह महीनों में भारत को इस असाधारण स्थिति से उल्लेखनीय फायदा हो सकता है क्योंकि यूरो क्षेत्र में दिक्कतें होंगी, अमरीकी ब्याज दर में बढ़ोत्तरी में देरी होगी और भारत रणनीतिक एवं वित्तीय निवेशकों के लिए अनिवार्य निवेश गंतव्य बनता जा रहा है। इसलिए भारत के लिए इस बुरी खबर में अच्छी खबर है।’’

कपूर ने कहा कि ब्रिटेन के अपने यूरोपीय संघ की सदस्यता से बाहर निकलने का विकल्प चुनने के बाद से वैश्विक बाजार में बेहद उतार-चढ़ाव की स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘निकट भविष्य में शेष विश्व से वित्तीय संपर्क होने के मद्देनजर भारत में कुछ विपरीत असर हो सकता है। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि हमारे नीतिनिर्माता जब उतार-चढ़ाव से निपटने के तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो स्थिति शांत हो जायेगी।’’

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News