शेयर बाजार का नया रिकार्ड, सैंसेक्स 31750 के करीब बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने में कामयाब हुआ, लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले ज्यादातर तेजी गायब हो गई। नई ऊंचाई को छूने के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। पहली बार निफ्टी ने 9800 के स्तरों को पार किया लेकिन वो इन स्तरों पर टिक नहीं पाया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 31.45 अंक यानि 0.10 फीसदी बढ़कर  31,747.09 पर और निफ्टी 15.00 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 9,786.05  पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है।
PunjabKesari
बैंक निफ्टी में गिरावट
पी.एस.यू. बैंक, फार्मा, रियल्टी, मेटल, मीडिया, एफ.एम.सी.जी. और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 23,585 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

पावर शेयरों में खरीदारी 
हालांकि ऑटो, आई.टी., कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.75 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News