जानिए इस साल शेयर बाजार में किन शेेयरों में आएगा उछाल?

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पिछला वित्त वर्ष काफी अच्छा रहा और निफ्टी 50 सूचकांक में लगभग 17 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गई। निफ्टी में कुछ खास शेयरों में तेजी काफी अधिक रही है। उदाहरण के लिए, हिंडाल्को में पिछले वर्ष के दौरान 116 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इंडियन ऑयल (आईओसी), येस बैंक, मारुति सुजूकी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और टाटा स्टील में 49 से 91 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ, सन फार्मा, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, विप्रो और टीसीएस गिरावट के शिकार हुए और इन शेयरों में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3 से 16 प्रतिशत के बीच कमजोरी दर्ज की गई।

विधानसभा चुनावों से भी आई मजबूती
मार्च में विधानसभा चुनाव, खासकर उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणामों को 2019 में होने वाले आम चुनाव के सेमी-फाइनल के तौर पर देखा गया और इससे व्यापक सुधारों की उम्मीद मजबूत हुई है। वर्ष के शुरू में अच्छे मॉनसून और जीएसटी बिल पारित होने से भी तेजी को ताकत मिली। वहीं, कई ऐसे घटनाक्रम को लेकर शेयर नरम बने रहे जो वित्तीय बाजारों के लिए नकारात्मक समझे जा रहे थे। इनमें नोटबंदी, अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की आश्चर्यजनक जीत और अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर वृद्घि शामिल हैं।

सिटीग्रुप
बैंक और फार्मा क्षेत्र उत्साहजनक बने हुए हैं। आईटी सेवाओं और कंज्यूमर स्टैपल शेयरों पर 'अंडरवेट' बने रहें। सिटीगु्रप के पसंदीदा शेयरों में ऐक्सिस बैंक, अरबिंदो फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमऐंडएम), पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, कंटेनर कॉरपोरेशन, क्रॉम्पटन कंज्यूमर, डिश टीवी, इमामी, ग्लेनमार्क फार्मा, जीएसपीएल, इंद्रप्रस्थ गैस और पीआई इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से शामिल हैं।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च
टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एसबीआई, आरबीएल लिमिटेड, ब्रिटानिया, कोलगेट, क्रॉम्पटन कंज्यूमर, अल्ट्राटेक, एलऐंडटी, हिंडाल्को, जेएसपीएल, भारती एयरटेल, आईओसी और जेके सीमेंट्स।

एमके ग्लोबल
खरीदारी रेटिंग: अरबिंदो फार्मा, बजाज फाइनैंस, कोरोमंडल इंटरनैशनल, डेल्टा कॉर्प, धानुका एग्रीटेक, इमामी, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्ïस, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, इंसेक्टीसाइड्ïस इंडिया, आईओसी, एमओआईएल, ओरिएंट रिफ्रेक्टरीज, सोमानी सिरेमिक्स, स्टर्लिंग टूल्स और सन टीवी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News