शेयर बाजारः सैंसेक्स 111 और निफ्टी 16 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई थी। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 111.20 अंक यानि  0.31 फीसदी घटकर 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंक यानि 0.15 फीसदी घटकर 1 11,069.65 पर बंद हुआ । 

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली थमती नजर नहीं आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 17,841 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 21,456 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,342 के स्तर पर बंद हुआ है।

पीएसयू बैंकों, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, पावर, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27,446 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 5.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है। 

आज के टॉप गेनर
LTTS    
NIITTECH    
ADANIENT    
GREAVESCOT    
MPHASIS

आज के टॉप लुसर
JINDALSAW    
PNB        
UPL    
SYNDIBANK
BANKBARODA


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News