शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 115 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 115.27 बढ़त के साथ 33,370.63 पर और निफ्टी 33.20 अंकों की बढ़त के साथ 10245.00 पर बंद हुआ। पीएनबी को छोड़कर सभी सरकारी बैंक हरे निशान में बंद हुए। वहीं, स्मालकैप शेयरों ने भी आउटपरफॉर्म किया। इससे पहले, सैंसेक्स 58 अंक गिरावट के साथ 33,197 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 25 अंक की गिरावट के साथ 10,187 के स्तर पर हुई। 

इन शेयरों में रही तेजी
आज के कारोबार में डेल्टा कॉर्प, बजाज इलेक्ट्रिकल, एचसीसी, इंडियाबुल्स, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में 2.53 फीसदी से 13.20 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, वकरांगी, टेक महिंद्रा, बजाज कॉरपोरेशन, विप्रो, हिंडाल्को, टाइटन और ओएनजीसी के शेयरों में 1.47 फीसदी से 5 फीसदी तक गिरावट रही। 

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
बीएसई का मिडकैप 0.92% और स्मॉलकैप 1.35% चढ़ा। जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.88% बढ़त के साथ बंद हुआ। 

टॉप गेनर्स
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एचपीसीएल, यस बैंक, बजाज फाइनैंस

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को, ओ.एन.जी.सी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News