लोअर सर्किट के बाद बाजार में ऐतिहासिक रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुए बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 04:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुक्रवार को बाजार खुलते ही 2,534 अंक तक गिर गया। ओपनिंग के 12 मिनट बाद ही लोअर सर्किट लगने के कारण ट्रेडिंग रोक दी गई। लोअर सर्किट के बाद शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने मे कामयाब रहें। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,325.34 अंक चढ़कर 34103.48 अंक पर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 365.05 अंक सुधरकर 9955.20 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी निचले स्तर से 3,815 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

जोरदार पिटाई के बाद मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी की ऊछाल लेकर बंद हुए है। बैंकिंग शेयरों में आज शानदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 11.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 4.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

आज के कारोबार में निफ्टी का मेटल इंडेक्स 6.49 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 5.32 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.09 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.92 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3.92 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 6.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.93 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।

हफ्ते भर के इंडेक्स की चाल
हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डाले तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6% गिरावट देखने को मिली जबकि इस हफ्ते निफ्टी 9.8% गिरा है। वहीं इस हफ्ते बैंक निफ्टी 10% नीचे, मिडकैप इंडेक्स 11.2% गिरा है। इस हफ्ते मेटल इंडेक्स 14.1% की गिरावट देखने को मिली जबकि PSU बैंक इंडेक्स 13.4% नीचे फिसले। वहीं इस हफ्ते IT इंडेक्स में 14.3% की गिरा रही।

टॉप गेनर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
टाटा इस्पात
एचडीएफसी
सन फार्मा
बजाज फाइनेंस
भारती एयरटेल
आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर
जी एंटरटेनमेंट
एशियन पेंट्स
ब्रिटानिया
हीरो मोटोकॉर्प
एचयूएल
विप्रो
कोल इंडिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News