मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एशियन पेंट के शेयर चढ़े

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2016 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट के बाद आज संभल गए हैं। कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। आज सैंसेक्स 200 अंक चढ़कर खुला है। वहीं निफ्टी 8200 के नीचे कारोबार कर रहा है। आज के शुरूआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार को मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी जोरदार स्पोर्ट मिल रहा है।

आज के कारोबारी सत्र में उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 5.94 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26,298.69 के स्तर पर और निफ्टी 3.15 अंकों की बढ़त के साथ 8111.60 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप (0.06 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.56 फीसदी) कमजोरी के साथ बंद हुए है।

आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 19408 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरूआती कारोबार में निफ्टी के रियल्टी, आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.7 फीसदी, आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने के मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.1 फीसदी टूटकर करोबार कर रहा है। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए है। सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा (1.76 फीसदी) में देखने को मिली है।

बाजार बंद होते समय सबसे ज्यादा तेजी एशियनपेंट (5.52 फीसदी), जील (4.37 फीसदी), आईशर मोटर्स (3.72 फीसदी), टेकएम (3.24 फीसदी) और टीसीएस (3.13 फीसदी) के शेयर्स में दिखी है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टी.सी.एस., ओ.एन.जी.सी., आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और ज़ी एंटरटेनमेंट सबसे ज्यादा 3.5-1.9 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि ल्युपिन, सिप्ला, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज, गेल, अरबिंदो फार्मा, कोटक महिंद्रा और अंबुजा सीमेंट जैसे दिग्गज शेयरों में 2.5-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को (3.82 फीसदी), आईटीसी (3.58 फीसदी), ऑरोफार्मा (3.12 फीसदी), सनफार्मा (3.09 फीसदी) और सिप्ला (2.97 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News