Mutual Funds और शेयर बाजार ने बदला निवेशकों का रुझान, बैंक जमा में गिरावट
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एक समय था जब निवेशकों का रुझान बैंक जमा और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ओर होता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, निवेशक अब अपनी जमा-पूंजी बैंक में रखने के बजाय शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और अन्य उच्च रिटर्न वाले विकल्पों में लगाने लगे हैं।
क्रिसिल ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग प्रणाली में जमा संरचना तेजी से बदल रही है। सावधि जमा में गिरावट और चालू एवं बचत खातों (CASA) में शेष राशि की हिस्सेदारी कम होने से यह बदलाव और स्पष्ट हो रहा है। एजेंसी ने चेताया कि यह रुझान बैंकों के लिए मध्यम से दीर्घावधि में चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर नकदी की तंगी या लिक्विडिटी संकट के समय।
क्रिसिल के मुताबिक, जमाकर्ताओं का रुझान अब हाई रिटर्न वाले निवेशों की तरफ बढ़ रहा है। पारंपरिक बैंक जमा की बजाय लोग पूंजी बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, जिससे बैंकों की जमा वृद्धि पर दबाव बढ़ रहा है। यह बदलाव बैंकिंग प्रणाली की परिपक्वता को दर्शाता है लेकिन जमा की स्थिरता को कमजोर भी कर सकता है।
आंकड़ों के अनुसार, जमा आधार में घरेलू क्षेत्र की हिस्सेदारी मार्च 2020 में 64 प्रतिशत थी, जो मार्च 2025 में घटकर 60 प्रतिशत रह गई। क्रिसिल का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में यह हिस्सेदारी और घट सकती है। इसका सीधा असर बैंकों की उधारी लागत पर पड़ेगा, क्योंकि जमाकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए उन्हें अधिक ब्याज दरें देनी पड़ सकती हैं।
बीते दिनों वित्त मंत्रालय ने बैंकों से कहा था कि वे CASA जमा में सुधार लाएं और एमएसएमई एवं कृषि क्षेत्र को ऋण देने में वृद्धि करें। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, CASA जमा में सुधार से बैंकों को अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों को ऋण देने में मदद मिलेगी।