भारत की कॉपर कंपनी वेदांत के स्टरलाइट कॉपर ने की नए सीईओ की नियुक्ति

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय वेदांता स्टरलाइट कॉपर ने शुक्रवार को पंकज कुमार कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में चुना है। पिछले साल कंपनी 13 प्रदर्शनकारियों पुलिस द्वारा मारा गया था। जो संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दक्षिण भारत के टूथदूकुडी में स्थित यह कंपनी एक वर्ष में 400,000 टन कोपर का उत्पाद करती है।  

कंपनी का कहना है कि पंकज कुमार के पद पर पी रामनाथ की जगह लेंगे जो कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार होंगे। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, स्टरलाइट कॉपर आज पंकज कुमार को अपने परिचालन के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में औपचारिक रुप से नियुक्त किए जाने की घोषणा करती है। इसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है। नए सीईओ की नियुक्ति एक समय में हुई है जब कि कंपनी के तूतीकोरिन कॉपर प्लांट को फिर से खोलने के लिए कानूनी कार्रवाई जारी हैं। कुमार को लगभग 29 वर्षों का इस उद्योग जगत का अनुभव है और वे इससे पहले हिंदुस्तान जिंक में मुख्य परिचालन अधिकारी और निदेशक (स्मेल्टर) के रूप में काम कर चुके हैं।
 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News