रुपए को मजबूत करने के लिए सरकार उठाएगी कदमः पीयूष गोयल

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत करने के लिए सरकार कदम उठाएगी। पेट्रोल-डीजल महंगाई का एक हिस्सा है, बाकी क्षेत्रों में महंगाई कांग्रेस के समय की तुलना में बहुत कम है। उन्होंने कहा जब तक अंतरराष्ट्रीय स्थिति नियंत्रण में नहीं आती तब तक थोड़ा सा वक्त लगेगा।

PunjabKesari

ट्रेन की लेट लतीफी घटी
एक सम्मेलन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ''ट्रेन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। पहले से लेटलतीफी में कमी आई है। अप्रैल से अब तक लेट लतीफी में 30 फीसदी की कमी आई है।'' उन्होंने कहा रेल में पहले जो दुर्घटनाएं होती थीं उसके दो कारण थे। पहला कि फंड नहीं होता था दूसरा जब सुरक्षा के लिए ट्रैक पर काम होता था तो एक ट्रेन को निकाल दिया जाता था। इसके बाद दूसरी ट्रेन आने के बीच में काम होता था। हमने इसे बंद किया है और इसके साथ ही लगातार निवेश भी हुआ है।''

PunjabKesari

राफेल पर यह बोले गोयल
गुजरात में उत्तर भातीयों पर हमले और पलायन पर गोयल ने कहा, ''केंद्र सरकार के लोग और राज्य सरकार इस पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। कुछ भी गलत होता है तो इस पर कार्रवाई भी की गई है। किसी को भी भड़काने वाला कदम नहीं उठाना चाहिए।'' राफेल पर उन्होंने कहा, ''राफेल पर इतनी जानकारी सामने आ चुकी है, सब कुछ बाताय जा चुका है, इतने खुलासे हो चुके हैं। कुछ भी गलत नहीं है, राहुल गांधी झूठ के आधार पर आरोप लगा रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News