स्टेनलेस स्टील कोचों से रेल दुर्घटनाओं में आ सकती है कमी

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल डिब्बों को बनाने में स्टेनलेस स्टील का उपयोग एक मानक सामग्री के तौर पर करने से रेल दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिल सकती है।  फिनलैंड की स्टील बनाने वाली कंपनी ऑटोकुंपु की भारतीय इकाई ऑटोकुंपु इंडिया ने यह बात कही है।  हाल की रेल दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक यतिंद्र पाल सिंह सूरी ने कहा कि रेल कोच बनाने में स्टेनलैस स्टील का उपयोग मानक सामग्री के तौर पर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में यह रेल कोच के लिए मानक सामग्री बन चुका है। इससे रेल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है। फिनिश कंपनी के भारत प्रमुख ने कहा कि स्टील को दूसरी सामग्री से अधिक तवज्जो दिये जाने के पीछे इस धातु की मजबूती अधिक होना, आग से सुरक्षा, साफ सफाई में आसानी होगी।सूरी ने कहा कि 1990 के दशक के मध्य से यात्री कोचों में स्टेनलेस स्टील का  इस्तेमाल सभी विकसित देशों में होता आया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News