अप्रैल-जून तिमाही में स्पाइसजेट को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा, अब तक का सर्वाधिक

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्लीः जेट एयरवेज का परिचालन ठप होने से बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट को अप्रैल-जून तिमाही में अब तक का सर्वाधिक तिमाही शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए 261.7 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया। एक साल पहले की समान तिमाही में विमानन कंपनी ने 38.1 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था। कंपनी के बयान के मुताबिक जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 3,145.3 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,253.3 करोड़ रुपए थी। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यदि 737 मैक्स विमानों को खड़ा नहीं करना पड़ता तो तिमाही परिणाम और बेहतर हो सकते थे। हम जल्द ही उन विमानों के वापस परिचालन में आने की उम्मीद करते हैं। इससे स्पाइसजेट को मार्जिन बढ़ाने और सेवा की गुणवत्ता और बेहतर करने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News