Sovereign Gold Bond: बंद हो सकती है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, सरकार सितंबर में ले सकती है फैसला

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 01:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी (custom duty) घटाने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम को बंद कर सकती है, जिसका अंतिम निर्णय सितंबर में होने की उम्मीद है।  

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को सोशल सिक्योरिटी उपाय के बजाय निवेश विकल्प के रूप में पेश किया गया था लेकिन इस स्कीम को सरकारी घाटे के फंडिंग के लिए सबसे महंगे साधनों में से एक के रूप में देखा जाता है। फिलहाल, सरकार गोल्ड बॉन्ड स्कीम के किसी विकल्प की तलाश नहीं कर रही है।

PunjabKesari

सोने की कीमतों में कमी, लेकिन डिमांड बढ़ी

बता दें 23 जुलाई से घरेलू सोने की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट तब हुई जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया। इस कटौती से सोने की कीमतों में कमी तो आई लेकिन डिमांड बढ़ गई। 

अधिकारी ने यह भी बताया किया कि एसजीबी योजना राजकोषीय घाटे को वित्तपोषित करने के लिए अधिक महंगे साधनों में से एक है। इसे जारी रखने के बारे में एक व्यापक निर्णय लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह सामाजिक क्षेत्र की योजना नहीं है, बल्कि एक निवेश विकल्प है।

PunjabKesari

हालांकि, कुछ विश्लेषकों का मानना ​​है कि कटौती का उद्देश्य सोने की तस्करी पर अंकुश लगाना है, जो हाल ही में सोने की उच्च कीमतों के कारण बढ़ी है। 23 जुलाई के बजट में सरकार ने 1 फरवरी के अंतरिम बजट में सकल एसजीबी इश्यू को 29,638 करोड़ रुपए से घटाकर 18,500 करोड़ रुपए कर दिया। एसजीबी के माध्यम से शुद्ध उधारी को पहले अनुमानित 26,138 करोड़ रुपए से घटाकर 15,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

8 साल में 126.4% का रिटर्न

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 5 अगस्त, 2016 को जारी किए गए थे, अगस्त के पहले सप्ताह में भुनाए इनका रिडम्पशन होने वाला है। कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण इन निवेशकों को उम्मीद से कम रिटर्न मिलने के आसार हैं। ये बॉन्ड 3,119 रुपये की कीमत पर जारी किए गए थे और मौजूदा सोने की कीमतों को देखते हुए, आठ साल में अर्जित ब्याज के अलावा, मूल्य वृद्धि 100 प्रतिशत से अधिक हो गई है। 2016 के SGB सीरीज II बॉन्ड को इस साल मार्च में भुनाया गया था। इसने आठ साल की होल्डिंग में ब्याज के साथ-साथ 126.4 प्रतिशत का रिटर्न दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News