साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 9.6 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 07:15 PM (IST)

कोच्चिः निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 9.59 प्रतिशत बढ़कर 111.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 101.63 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।   

बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद तिमाही आंकड़े जारी किए। उसने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी भी 1,560.98 करोड़ रुपए से 11.31 फीसदी बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी बढ़ी है। सकल एनपीए 2.75 प्रतिशत से बढ़कर 3.98 प्रतिशत पर तथा शुद्ध एनपीए 1.80 फीसदी से बढ़कर 2.52 फीसदी पर पहुंच गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News