इंडसइंड बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैकलियोड रसेल के गिरवी रखे शेयरों में कुछ हिस्से को बेचा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसने एवरेडी इंडस्ट्रीज और मैकलियोड रसेल इंडिया के गिरवी रखे शेयरों के कुछ हिस्से को बेचा है। बैंक ने शनिवार को कहा थाकि उसने बैटरी बनाने वाली एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लि. और चाय उत्पादक मैकलियोड रसेल इंडिया लि. के गिरवी रखे शेयरों में से कुछ को बेचा है। कर्ज लौटाने में चूक के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहाबैंक ने 10 अगस्त, 2020 को एवरेडी इंडसट्रीज इंडया लि. के 32,71,608 शेयर और मैकलियोड रसेल इंडिया के 55,00,000 इक्विटी शेयरों को बेचा है। इस बिक्री के बाद बैंक के पास अब एवरेडी की चुकता शेयर पूंजी का 3.32 प्रतिशत यानी 24,11,712 शेयर और मैकलियोड रसेल की चुकता शेयर पूंजी का 2.23 प्रतिशत अर्थात 23,32,253 इक्विटी शेयर हैं। बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज में 7.82 प्रतिशत और मैकलियोड रसेल इंडिया में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News