भारत में बंद हो सकते हैं कोका-कोला के 56 प्लांट्स

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2015 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनियां की दिग्गज कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी कोका कोला की फैक्ट्रियों पर ताला लग सकता है। प्रमुख आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम की अगुआई में एक कमेटी ने सॉफ्ट ड्रिंक्स पर 40 फीसदी टैक्स लगाने का सुझाव दिया है। कोका कोला के मुताबिक अगर सरकार ने कमेटी का यह सुझाव मान लिया तो वह भारत में अपने 56 प्लांट बंद कर देगी।

भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया में कोका कोला अध्यक्ष वेंकेटेश किनी ने कहा, ''''पूरे भारत में कोका कोला की 56 फैक्ट्रियां हैं। अगर यह सुझाव मान लिया जाता है, तो हमें इन्हें बंद करना ही पड़ेगा।''''

किनी ने कहा, ''''टैक्स बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कोई भी कदम हमारे बिजनेस को कई चुनौतियां दे सकता है और काफी नुकसान कर सकता है। हमारे 30 लाख खुदरा व्यापारी और हजारों वितरकों को नुकसान होगा।''''

किनी के अनुसार जी.एस.टी. का प्रभाव पड़ेगा और इससे पूरे तंत्र को खतरा हो सकता है। 14 हजार करोड़ की सॉफ्ट ड्रिंक इंडस्ट्री पर फिलहाल 18 फीसदी उत्पाद शुल्क है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News