डिस्कॉम के लिए नकदी पैकेज के तहत अब तक 68,000 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दबाव झेल रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के लिए घोषित 90,000 करोड़ रुपए के नकदी समर्थन पैकेज में से अब तक 68,000 करोड़ रुपए का कर्ज मंजूर किया जा चुका है। इससे बिजली वितरण कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों के लिए 90,000 करोड़ रुपए के नकदी समर्थन की घोषणा की थी। 

कोविड-19 पर अंकुश के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बिजली वितरण कंपनियों की मांग काफी घटी थी। एक सूत्र ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों आरईसी लि. और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने मई में डिस्कॉम के लिए घोषित 90,000 करोड़ रुपए के पैकेज के तहत 68,000 करोड़ रुपए का ऋण मंजूर किया है। इससे पहले इसी सप्ताह आरईसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा था कि कंपनी ने डिस्कॉम को नकदी पैकेज के तहत 31 जुलाई, 2020 तक 30,000 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण मंजूर किया है। 

इस पैकेज के तहत ऋण का वित्तपोषण पीएफएसी और आरईसी बराबर अनुपात में करेंगी। ऋण की मंजूरी दो बराबर चरणों में दी जाएगी। पैकेज की घोषणा 13 मई, 2020 को की गई थी। सूत्र ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश को पहले चरण का ऋण जारी कर दिया गया है। सूत्र ने कहा कि तमिलनाडु (20,000 करोड़ रुपए) और बिहार (3,500 करोड़ रुपए) द्वारा इस पैकेज के तहत औपचारिक प्रस्ताव दिए जाने के बाद 90,000 करोड़ रुपए के पूरे पैकेज का इस्तेमाल हो सकेगा। 

इस पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश ने अब तक सबसे अधिक 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज मांगा है। उसके बाद तेलंगाना (12,000 करोड़ रुपए), कर्नाटक (7,000 करोड़ रुपए), आंध प्रदेश (6,000 करोड़ रुपए), महाराष्ट्र (5,000 करोड़ रुपए), पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर (4,000 करोड़ रुपए प्रत्येक) का नंबर आता है। पैकेज की मदद से बिजली वितरण कंपनियां इस साल मार्च तक के अपने बकाया का भुगतान कर सकती हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News