अब तक 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनैक्शन उपलब्ध: प्रधान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे 3 करोड़ महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से उठने वाले धुएं से निजात मिली है जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकेगी। 

प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है। गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनैक्शन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एक ऐसी योजना है जिसने देश की 3 करोड़ महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से उठने वाले धुएं से निजात दिलाई है और उनके लिए स्वस्थ परिवेश बनाने में मदद मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News