Snapdeal को हुआ 4,647 करोड़ रुपए का नुकसान

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को मार्च 2017 में समाप्त वित्त वर्ष में 4,647 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। स्नैपडील का संचालन करने वाली कंपनी जैस्पर इंफोटेक ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को बताया कि 2015-16 में उसे 3,340 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 

स्नैपडील की कहना है कि 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय 1,478.20 करोड़ रुपए की तुलना में 12.6 प्रतिशत कम होकर 1,291.30 करोड़ रुपए पर आ गई। कंपनी ने कहा कि नुकसान बढऩे का एक कारण साख पर बट्टे के लिए एकबारगी 1,797 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना है। 

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी लाभदायक विकास की तरफ तेजी से बढ़ रही है जिसका असर वित्त वर्ष 2017-18 के रिजल्ट में देखा जाएगा। ई-कॉमर्स सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण स्नैपडील के बिजनेस पर गहरा असर हुआ है। यही वजह है कि अमेजॉन और फ्लिपकॉर्ट जैसी दिग्गज कंपनियां अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी हैं, फिर भी उन्हें नुकसान ही उठाना पड़ रहा है। 

लाभ में आने में लगेंगे कुछ और साल
एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि इन कंपनियों को लाभ में आने में कुछ और साल लगेंगे। पिछले साल स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट की ओर से मिले एक्‍वीजिशन (अधिग्रहण) प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उस समय स्नैपडील के फाउंडर्स कुनाल बहल और रोहित बंसल ने कहा था कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए नई स्‍ट्रैटजी बनाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News