SMOG के कहर ने एयर प्यूरीफायर का बाजार किया गरम, बिक्री 100% बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की हवा में पर प्रदूषण होने के कारण जहां हर कोई चिंता में है वहीं एयर प्यूरीफायर का बाजार गरमा गया है। एयर प्यूरीफायर कंपनियां इस मौके का लाभ उठाते हुए अपनी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही हैं। प्रमुख एयर प्यूरीफायर कंपनियां का कहना है कि उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

ब्लूएयर के एक प्रवक्ता ने बताया कि वायु की गुणवत्ता खराब होने से पिछले दो-तीन दिन से यह लगातार चर्चा में है। पिछले सप्ताह की तुलना में ब्लू एयर की बिक्री में 50 गुना का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने की तुलना में नवंबर में हम बिक्री तीन गुना रहने की उम्मीद कर रहे है।पिछले साल के समान महीने की तुलना में हमें बिक्री में 100 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

पिछले एक महीने में यूरेका फोर्ब्स की एयर प्यूरीफायर बिक्री करीब 80 प्रतिशत बढ़ी है। शॉर्प बिजनेस सिस्टम्स के अध्यक्ष उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स खंड किश्लय रे ने कहा कि पिछले साल नवंबर में हमने 7,000 एयर प्यूरीफायर बेचे थे। चालू साल के इस सीजन में हम शुरुआत से ही काफी मजबूत मांग देख रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News