मंद हुई सोने-चांदी की चमक, जानें क्या रही इनकी कीमत

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग सुस्त पडऩे से सोना 160 रुपए फिसलकर बीते सप्ताह 29,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और इसी तरह चांदी भी औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से 570 रुपए की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 39,900 रुपएप्रति किलोग्राम बोली गई। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिर गई। सप्ताहांत पर सोना हाजिर 10.66 डॉलर लुढ़ककर 1266.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से अमरीका सोना वायदा भी शुक्रवार को 11.40 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 1268.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
PunjabKesari
चांदी में भी नरमी देखी गयी और यह सप्ताहांत पर 17.15 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। कारोबारियों के अनुसार बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है जिससे दोनों कीमती धातुओं पर दबाव बढा है। इसके अलावा भू राजनैतिक परिस्थितियों के कारण निवेशकों के सशंकित होने तथा स्थानीय खुदरा जेवराती मांग कमजोर पडऩे से दोनों कीमतों धातुओं के भाव पर असर पड़ा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News