कच्चे तेल में हल्की बढ़त, सोने में तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 09:49 AM (IST)

नई दिल्लीः कल कच्चे तेल में 4 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अभी ब्रेंट 48 डॉलर के आस-पास टिकने की कोशिश कर रहा है। वहीं डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड भी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 45.3 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल ओपेक से एक्सपोर्ट बढ़ने की आशंका है जिसकी वजह से क्रूड में ये दबाव बन रहा है।
PunjabKesari
सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1225 डॉलर के आसपास है। कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 16 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जुलाई वायदा)
खरीदें- 2960 रुपए
स्टॉपलॉस- 2920 रुपए
लक्ष्य- 3050 रुपए

चांदी एम.सी.एक्स. (सितंबर वायदा)
खरीदें- 37500 रुपए
स्टॉपलॉस- 37200 रुपए
लक्ष्य- 38200 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News