सोने में मामूली गिरावट, चांदी चमकी- जाने आज की कीमतें

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर सोने के टूटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में इनमें मामूली गिरावट देखी गई। यह 20 रुपए उतरकर 29,330 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग आने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के मजबूत रहने से स्थानीय बाजार में सफेद धातु 425 रुपए चमककर 41,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। यह आठ मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सोना हाजिर दो डॉलर की गिरावट के साथ 1,245.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 3.9 डॉलर लुढ़ककर 1,243.30 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी प्रशासन द्वारा नए स्वास्थ्य देखभाल विधेयक वापस लिए जाने के बाद सोने पर दबाव रहा। रिपब्लिकन पार्टी द्वारा संसद में लाए गए इस विधेयक को पारित नहीं कराया जा सका।‘ओबामा केयर’ की जगह लेने के लिए यह विधेयक लाया गया था। सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.18 डॉलर चढ़कर 17.74 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोने में मामूली नरमी रही। सोना स्टैंडर्ड 20 रुपS फिसलकर 29,330 रुपS प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 29,180 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,400 रुपए पर टिकी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News