वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, बैंक सभी खातों को अगले साल मार्च तक आधार से जोडें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 05:58 PM (IST)

मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों से 31 मार्च, 2021 तक सभी खातों को संबंधित ग्राहकों की आधार संख्या से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। अभी इसे आगे बढ़ाना बाकी है। कई ऐसे खाते हैं, जो अबतक आधार से नहीं जुड़े हैं।

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की 73वीं सालाना आम बैठक के संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए और जहां भी जरूरी तथा लागू हो, पैन से उसे जोड़ा जाना चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित और अन्य रूप से किये जाने को वाले भुगतान को हतोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने यूपीआई आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल के शब्द होने चाहिए।' उन्होंने रूपे कार्ड को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। सीतरमण ने कहा, ‘‘जिसे भी कार्ड की जरूरत है, आप उहें केवल रूपे कार्ड ही जारी करें।'' उन्होंने कहा कि देश बड़े आकार के बैंकों पर जोर दे रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News