10,000 रुपए की SIP से बने 5.31 करोड़, गिरते बाजार में भी निवेशकों को नहीं किया निराश

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट ने निवेशकों की संपत्ति पर भारी असर डाला है, जिससे स्टॉक और म्यूचुअल फंड निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि, लंबे समय तक निवेश बनाए रखने वाले निवेशकों को कुछ स्कीम्स में अब भी अच्छे रिटर्न मिल रहे हैं। ऐसी ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम है एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड, जिसने 25 साल में 19.03% XIRR के साथ निवेशकों की पूंजी को 17 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया है।

बाजार की गिरावट के बावजूद शानदार रिटर्न

हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी गई, जिससे स्टॉक निवेशकों और म्यूचुअल फंड धारकों को झटका लगा। हालांकि, लंबे समय तक SIP में निवेश बनाए रखने वाले निवेशकों को अब भी फायदा हो रहा है। इस स्कीम में 10,000 रुपए की मासिक SIP करने वाले निवेशकों का पैसा 25 साल में 5.31 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। 

हैरानी की बात ये है कि भारतीय शेयर मार्केट में लगभग 5 महीने से चल रही गिरावट के बावजूद इस स्कीम ने निवेशकों को निराश नहीं किया और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें लंबे समय से निवेश जारी रखा गया।

लंबे निवेश का बड़ा फायदा

अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले इस स्कीम में 10,000 रुपए की मासिक SIP शुरू की होती, तो उसका कुल निवेश 30 लाख रुपए होता लेकिन इस अवधि में फंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस निवेश को 5.31 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया।

म्यूचुअल फंड में धैर्य से निवेश का फायदा

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद, इस तरह की दीर्घकालिक निवेश रणनीति से बेहतर रिटर्न मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक SIP जारी रखना और बाजार के उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करना सबसे अच्छा तरीका है, जिससे निवेशकों को बड़े लाभ मिल सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News