5 साल में 3.15 गुना बढ़ा SIP का पैसा, जानें किन Mutual Funds ने किया निवेशकों को मालामाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 05:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड एसआईपी का असली फायदा लंबी अवधि में ही मिलता है। एसआईपी में जितने लंबे समय तक निवेश किया जाएगा, आपको मिलने वाला लाभ उतना ही ज्यादा होगा। हालांकि कई म्यूचुअल फंड स्कीम ऐसी हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में SIP के माध्यम से किए गए निवेश को 2.5 गुना से भी अधिक बढ़ाया है।
यह भी पढ़ेंः Gold Price: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, अब देर की तो पड़ेगा पछताना, इतना महंगा होगा Gold
यहां हम आपको 5 ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों की एसआईपी के जरिए किए गए निवेश को पिछले 5 साल में 3.15 गुना तक बढ़ा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी स्कीम मिड कैप और स्मॉल कैप श्रेणी में आती हैं और इनमें कोई लार्ज कैप स्कीम शामिल नहीं है।
Tata Small Cap Fund
टाटा स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में एसआईपी निवेश को बढ़ाकर 2.51 गुना कर दिया। अगर इस स्कीम में 5 साल पहले 10,000 रुपए की एसआईपी की गई होती तो आज 37.87 प्रतिशत के XIRR के साथ उसकी वैल्यू 15.07 लाख रुपए हो गई होती।
Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 साल में एसआईपी निवेश को 2.54 गुना बढ़ाया है।
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने एसआईपी निवेश को पिछले 5 साल में 2.73 गुना बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपए की एसआईपी की वैल्यू आज 41.42% के XIRR के साथ 16.35 लाख रुपये हो गई होती।
Motilal Oswal Mid Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने पिछले 5 सालों में एसआईपी निवेश को 2.75 गुना तक बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपए की एसआईपी की वैल्यू आज 41.89% के XIRR के साथ 16.52 लाख रुपए हो गई होती।
यह भी पढ़ेंः Flipkart से महिला ने ऑर्डर किया iPhone 15, डिलीवरी देने आ गए दो-दो Delivery Boy, फिर जानें क्या हुआ
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉल कैप फंड ने पिछले 5 सालों में एसआईपी निवेश को 3.15 गुना तक बढ़ाया है। इस स्कीम में 5 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपए की एसआईपी की वैल्यू आज 47.81% के एक्सआईआरआर के साथ 18.89 लाख रुपए होती।