नए विकल्पों पर विचार करने से बेहतर है नियमों को सरल बनाना: त्यागी

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि अनेक बार नियमों को सरल करना नए विकल्पों पर विचार करने से कहीं बेहतर होता है। यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं को सरल बनाना एक सतत प्रक्रिया है और अनेक बार प्रक्रिया का सरल बनाना नीतिगत मुद्दों से अधिक महत्वपूर्ण होता है।  

नियामक और अधिक निवेशकों को आकर्षित करते हुए प्रतिभूति बाजार को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके तहत वह अधिक से अधिक पारिवारिक आय को बाजार में लाना चाहता है। इसी सप्ताह सेबी के निदेशक मंडल ने अनेक सुधारों को मंजूरी दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News