Silver loan: अब चांदी भी बनेगी कैश! RBI ने दी चांदी पर लोन की मंजूरी, जानिए नियम और शर्तें

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 01:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चांदी पर लोन लेने की अनुमति दे दी है। अभी तक बैंक और वित्तीय संस्थान केवल सोने पर ही लोन उपलब्ध कराते थे लेकिन अब लोग अपने पास रखी चांदी के गहनों और सिक्कों को गिरवी रखकर भी कर्ज ले सकेंगे। यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी।

अक्सर ऐसे समय आते हैं जब लोगों को तुरंत पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में अब सोने के साथ-साथ चांदी भी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का साधन बन सकती है।

कौन-कौन से बैंक और संस्थान देंगे सिल्वर लोन?

आरबीआई के अनुसार, लगभग सभी कमर्शियल बैंक यह सुविधा देंगे। इसके अलावा:

  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक (RRB)
  • शहरी और ग्रामीण सहकारी बैंक
  • नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC)
  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी सिल्वर लोन उपलब्ध कराएंगी।

गिरवी रखने की सीमा कितनी?

  • चांदी के गहने: अधिकतम 10 किलोग्राम तक गिरवी रखे जा सकते हैं
  • चांदी के सिक्के: अधिकतम 500 ग्राम तक गिरवी रखे जा सकते हैं

लोन की राशि Loan-to-Value (LTV) Ratio के आधार पर तय होगी यानी चांदी के मूल्य के अनुपात में कितनी रकम मिल सकती है, यह बैंक तय करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News